अलीगढ़

आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न  

जनहित की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

संगीता सिंहआयुक्तअलीगढ़ मण्डल

अलीगढ़ : अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि जनसेवा में संलग्न अधिकारियों को आत्मविश्लेषण की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही और समन्वयहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।  कमिश्नरी सभागार में आयोजित जून माह की प्रगति समीक्षा बैठक में अलीगढ़ जनपद की रैंकिंग में सुधार न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “ऐसा कोई कार्य नहीं है जो इच्छाशक्ति और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा न हो सके। आवश्यकता केवलसंकल्प लेने की है।” उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को सर्वाेपरि रखें। शासन की योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों तक पहुंचे जिनके लिए वे बनाई गई हैं, यह प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा ”जनशिकायतें शासन की प्राथमिकता में हैं, इनकी अनदेखी सीधे तौर पर जनविश्वास को आघातपहुँचाती है”। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए मण्डल की विकास रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जनपद के जून माह के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने मई और जून की रैंकिंग की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विभागवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और लक्ष्य प्राप्ति में पिछड़ने वाले विभागों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। मई माह में अलीगढ़ 58, एटा 67, हाथरस 27 और कासगंज 70 वें स्थान पर था। वहीं जून माह में अलीगढ़ 58, एटा 33 , हाथरस 22  और कासगंज 58 वें स्थान पर है  समीक्षा बैठक में बताया गया कि मण्डल में 8 वृहद गौसंरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं। एडी पशुपालन ने बताया कि प्रत्येक गौसंरक्षण केंद्र में लगभग 500 गौवंश संरक्षित होंगे। उन्होंने बताया कि मण्डल में 226 गौसंरक्षण केंद्र में 51162 गौवंश संरक्षित हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण में पुनः सत्यापन के उपरांत लक्षित परिवार 191 के सापेक्ष 143 के आवेदन कराए गए हैं। मण्डल में 633 परिवारों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्ड धारक एवं 70 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। सभी 31 पैरामीटर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की मरम्मत एवं कायाकल्प करने के निर्देश दिए गए। परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प में विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल निर्माण, फर्नीचर उपलब्धता की समीक्षा में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना में 7849 संस्थागत प्रसव के सापेक्ष मात्र 241 को 48 घण्टे में योजना का लाभ दिया गया। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि समय से लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। सभी डीएम सीएमओ को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर जिलों में संचालित हॉस्पिटल के पंजीकरण एवं विभिन्न अनापत्ति प्रमाणपत्र जाँच लिए जाएं। मण्डल में 1191261 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जानी है, जिसके सापेक्ष 596664 बनाई जा सकीं हैमण्डल में 35282 समूह गठित हैं, 15514 को विगत वर्ष बैंक क्रेडिट लिंकेज दिया गया और इस वर्ष 3568 को दिया जाना है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 8000 के सापेक्ष 7725 आवेदन भेजे गए। 1857 पर स्वीकृति के सापेक्ष 1609 को लोन दिया गया। कमिश्नर ने बैंकर्स को उदारतापूर्वक लोन उपलब्ध कराने के साथ विभाग को अस्वीकृत आवेदनों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए। मण्डल में 71.71 प्रतिशत ग्राम ओडीएफ प्लस घोषित हो गए हैं। मंडलायुक्त ने प्रत्येक जिले से 5-5 ग्राम का सत्यापन करने के निर्देश दिए। मण्डल में 544 डिजिटल लाइब्रेरी तैयार किए जाएंगे, जिसमें अलीगढ़ में 204, एटा में 121, हाथरस में 116 और कासगंज में 103 डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होंगी। उचित दर दुकानों की रिक्तता को समाप्त किया जाए। मण्डल में 5 दुकानें निलंबित, 15 रिक्त हैं। मण्डल में 515 मॉडल उचित दर की दुकानों का निर्माण कराया जाना है। 127 बन चुकी हैं, 92 पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़कों की खराब स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आयुक्त ने लोनिवि चीफ को निर्देशित किया कि कार्य योजना तैयार रखें और बरसात समाप्त होते ही सड़कों की मरम्मत करते हुए गड्ढ़ा मुक्त कराएं। विद्युत चीफ पंकज अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि अप्रिय दुर्घटना से पूर्व झूलते विद्युत तारों को दुरुस्त कराएं। बैठक में नदियों के पुनरोद्धार, वृक्षारोपन, भूमिगत जल स्तर में बढोत्तरी, संचारी रोग नियंत्रण, पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चारों जिलों के डीएम, सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, डीएफओ नवीन प्रकाश एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!