अपर आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की मण्डलीय बैठक संपन्न
तालानगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने के लिए मंडलायुक्त स्तर से शासन को प्रस्ताव प्रेषित
अलीगढ़ अपर आयुक्त अरुण कुमार की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि ताला नगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने के लिए मंडलायुक्त स्तर से प्रस्ताव निदेशक राज्य कर्मचारी बीमा निगम को भेज दिया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा में पाया गया कि मंडल में 15000 करोड़ के सापेक्ष 15523 करोड़ के 459 प्रस्ताव रेडी फॉर जेबीसी के लिए तैयार किए गए। गत माह तक 287 वाणिज्यिक इकाइयों के एमओयू धरातल पर आ चुके हैं जिसमें अलीगढ़ में 201, एटा में 50, हाथरस में 26 ,और कासगंज में 10 इकाइयां है निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में 20 दिसंबर तक 737 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 520 पर स्वीकृति और 14 अस्वीकृत किए गए। 165 आवेदन पत्र समय सीमा के भीतर निस्तारण के लिए लंबित रहे जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा संचालित रोजगार योजनाओं की प्रगति समीक्षा में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 675 करोड़ के 347 के लक्ष्य के सापेक्ष 1422.69 करोड़ के 586 आवेदन पत्रों का प्रेषण किया गया। विभिन्न बैंक द्वारा 539.31 करोड़ के 187 आवेदन पत्र पर स्वीकृति और 441.87 करोड़ के 145 आवेदन पत्रों पर लोन वितरित किया गया। इसी प्रकार से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में 651 करोड़ के 217 के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 1078.08 करोड़ के 193 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए, जिसके सापेक्ष 675.64 करोड़ के 109 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति और 633.28 करोड़ के 93 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा बैठक का संचालन किया गया। इस अवसर पर मण्डलीय विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।