अलीगढ़

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन अदालत संपन्न

कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय पेंशन का आयोजन किया गया

अलीगढ़ मण्डलायुक्त रविन्द्र की अध्यक्षता और अपर आयुक्त न्यायिक एवं अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लियाकत अली की उपस्थिति में। संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन महिमा चन्द ने मण्डलीय पेंशन अदालत का संचालन करते हुए गत पेंशन अदालत की कार्यवृत्त की पुष्टि के उपरान्त बताया कि 10 वाद प्राप्त हुये हैं।कार्यालय राज्य जीएसटी से सेवानिवृत्त मुनीश्वर के प्रकरण में बताया गया कि इनका संशोधित पीपीओ 01 जनवरी 2024 को निर्गत किया गया हैजिसका भुगतान कोषागार अलीगढ़ द्वारा किया जा चुका है। श्रीमती सरजावती सेवानिवृत्त भृत्य के वेतन निर्धारण की अवशेष धनराशि में भुगतान के सम्बन्ध में अदालत द्वारा विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र मुख्यालय से बजट प्राप्त कर भुगतान सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी अलीगढ कार्यालय के सेवानिवृत्त सांख्यकीय निरीक्षक सतीश शंकर उपाध्याय की पारिवारिक पेंशन में विधवा पुत्री का नाम अंकित करने के सम्बन्ध में संयुक्त निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि विधवा पुत्री की आय के स्त्रोत एवं उनके स्व० पति की आय के स्त्रोत के सम्बन्ध में विभाग द्वारा अवगत कराये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी अलीगढ कार्यालय के देवदत्त की सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन स्वीकृति व भुगतान न होने के सम्बन्ध में विभाग अधिकारी द्वारा अदालत में अवगत कराया गया कि इनकी सेवापुस्तिका के परीक्षण में वेतन त्रुटि संज्ञान में आयी है। शीघ्र इनका निराकरण कराकर पेंशन स्वीकृत करायी जायेगी। इसी प्रकार राकेश वर्मा सेवानिवृत्त वन रक्षक को कनिष्ठ के समान वेतन के सम्बन्ध में पेंशन अदालत द्वारा निर्णय किया गया कि शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार शीघ्र निर्णय कर अवगत करायें।इस अवसर पर योगेश कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी अलीगढ़दिवाकर कुमार वशिष्ठ प्रभागीय वन अधिकारीपंकज कुमार सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयअनिल कुमार सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी कासगंजप्रशान्त कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षाहैदर अली सहायक अभियन्तामुकेश कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी एटासतीश कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी हाथरसलाखन सिंह लेखाकारअशोक कुमार लेखाकारसुशील कुमार गुप्ता लेखाकारनितिन टण्डन लेखाकारअनूप कुमार गुप्ता लेखाकारगिर्राज किशोर लेखाकारमुवेन्द्र पाल सिंह लेखाकार उपस्थित रहे। अन्त में संयुक्त निदेशक महिमा चन्द द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पेंशन अदालत की समाप्त की घोषणा की गई।

—–

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!