मण्डलायुक्त कर अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न
विभागीय अधिकारी प्रत्येक तहसील से आरसी का मिलान कराते हुए आरसी वसूली में करें सहयोग
अलीगढ़ : आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में सोमवार को कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह से प्राप्त धनराशि से ही आमजन के लिए विकास कार्य कराए जाते हैं, ऐसे में आवश्यक है कि राजस्व संग्रह के कार्य को गंभीरता से लिया जाए। शासन द्वारा विभिन्न विभागों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह के लिए लक्ष्य आवंटित किए जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। आरसी वसूली की समीक्षा में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक तहसील से आरसी का मिलान कराते हुए आरसी वसूली में सहयोग करे वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा में पाया गया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष हाथरस की प्रगति शिथिल पाई गयी। विभाग द्वारा बताया गया कि हाथरस के अधिकतर व्यापारी प्रदेश के बाहर माल भेजते हैं। आयुक्त ने कहा कि यह विभाग की समस्या है, परन्तु विगत माह एवं लक्ष्य से प्रगति निचले पायदान पर नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने विभाग द्वारा ईंट-भट्टों पर की जा रही कार्यवाही पर संतोष प्रकट किया। समीक्षा में पाया गया कि अलीगढ़ 59.26 प्रतिशत, एटा 72.88, कासगंज 59.67 एवं हाथरस 54.10 प्रतिशत समेत मण्डल भर में माह में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 59.85 प्रतिशत रही। इसी प्रकार स्टाम्प वसूली की समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में मण्डल 15वें स्थान पर है, परन्तु कासगंज की प्रगति शिथिल पाई गयी। एडीएम कासगंज राकेश पटेल ने बताया कि जिले में वर्ष 2018 से सर्किल रेट रिवाइज नहीं हुए हैं। एआईजी स्टाम्प ने बताया कि कार्य में शिथिलता बरतने पर डिप्टी रजिस्ट्रार के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई है। समीक्षा में अलीगढ़ 84.50 प्रतिशत, एटा 62.73, कासगंज 79.91 एवं हाथरस 77.58 प्रतिशत समेत मण्डल भर में माह में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 79.88 प्रतिशत रही।परिवहन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि मण्डल प्रदेश में 05वें स्थान पर है। अलीगढ़ आरटीओ दफ्तर में व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर इशारा करते हुए कमिश्नर ने तल्ख स्वर में आरटीओ से पूछा कि, डीएम को परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत क्यों पड़ी उन्होंने दफ्तर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि पब्लिक के हित मेें कार्य किया जाए, पब्लिक परेशान नहीं होनी चाहिए।समीक्षा में अलीगढ़ 85.01 प्रतिशत, एटा 81.82, कासगंज 89.71 एवं हाथरस 81.81 प्रतिशत समेत मण्डल भर में माह में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 84.38 प्रतिशत रही। उन्होंने आरटीओ अलीगढ़ को अगले माह तक तीसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त आरसी का मिलान कराते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर निकाय, भू-राजस्व, विविध देय की भी वसूली की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरन, सभी जिलों के एडीएम एवं सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।