अलीगढ़

कमिश्नरी में सूचना का अधिनियम 2005, जनहित गारंटी अधिनियम 2011 एवं उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के तहत मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

स्टेट रिसोर्स पर्सन ने मण्डल के जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को किया प्रशिक्षित

अधिकारी नियमों को खुद पर लागू करें तो अनियमितताओ की सम्भावना हो जायेगी खत्म
अलीगढ़  मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को सूचना का अधिनियम 2005, जनहित गारंटी अधिनियम 2011 एवं उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के तहत मण्डल के जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन एवं आमजन के मध्य पारदर्शिता लाने के लिए सूचना का अधिनियम 2005 लागू किया गया है जिसके तहत आमजन को विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है, वहीं कुछ प्रकरण ऐसे भी होते हैं जिनमें आरटीआई के तहत सूचना नहीं दी जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत सरकारी दफ़्तरों में काम करने के लिए अधिकारियों को तय समय सीमा में काम करना होता है। शासकीय कार्मिकों की विभिन्न जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों से आव्हान किया कि वह कार्यशाला में दिए जा रहे प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से आत्मसात करें ताकि इन अधिनियमों से संबंधित आने वाले आवेदनों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जा सके।
कार्यशाला में स्टेट रिसोर्स पर्सन व टीम हैड डा0 राहुल सिंह, स्टेट रिसोर्स पर्सन व सेवानिवृत्त आईएएस राजाराम, सीआईओ यूपी विपिन गंगवार एवं डिप्टी सीआईओ पंकज सक्सेना द्वारा उक्त अधिनियमों के बारे में कार्मिकों को बिन्दुवार प्रशिक्षित किया गया।  कार्यशाला में डा0 राहुल सिंह द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के सम्बन्ध में एवं विपिन कुमार गंगवार द्वारा जनहित गारन्टी अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया। डिप्टी सीआईओ, यूपी पंकज सक्सेना द्वारा जनहित गारन्टी अधिनियम के व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराते हुए बताया कि यदि अधिकारी सर्वप्रथम नियमों को खुद पर लागू करें तो विषय रुचिकर लगेगा एवं अनियमितताओ की सम्भावना खत्म हो जायेगी। अन्त में श्री राजाराम विशेष सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!