अलीगढ़

दिव्यांग खिलाड़ियों के सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिव्य खेल महोत्सव-2025

मा0 मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन का किया शुभारंभ

सरकार की मंशा: दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और शिक्षा, खेल, रोजगार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं

-श्री नरेन्द्र कश्यप, मा0 मंत्री

अलीगढ़: मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने शनिवार को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्य खेल महोत्सव-2025 का दीप प्रज्ज्वलन कर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी हैं।मा0 मंत्री श्री कश्यप ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। सरकार की मंशा है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और शिक्षा, खेल, रोजगार हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पूर्व दिव्यांग पेंशन मात्र 300 रुपये प्रतिमाह थी, जिसे योगी सरकार ने बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह रुपए यानी 12,000 रुपए वार्षिक किया। वर्तमान में प्रदेश के 11.50 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल रहा है। भविष्य में पेंशन राशि को और बढ़ाने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए दिव्यांग दंपत्ति शादी प्रोत्साहन के तहत 35 हजार, दुकान निर्माण के लिए सब्सिडी पर 20 हजार एवं दुकान संचालन के लिए 10 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट के लिए सरकार द्वारा 6 लाख रूपये का तक वहन किया जाता है और विभिन्न प्रकार की सर्जरी, क्रत्रिम अंग व सहायक उपकरणों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है।मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को शिक्षा के क्षेत्र में भी समान अवसर प्रदान कर रही है। विशेष विद्यालयों, केयर सेंटरों, विश्वविद्यालयों और नवाचार आधारित योजनाओं के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक दिव्यांग विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें सामान्य से भी बेहतर जीवन देने का लक्ष्य रखा गया है। खेलों का उल्लेख करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि पैरालंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। देवेंद्र झाझरिया जैसे खिलाड़ियों ने निरंतर सफलता प्राप्त कर दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द देकर समाज की सोच बदलने का काम किया है। दिव्यांगजन किसी के मोहताज नहीं, बल्कि वे असाधारण क्षमताओं के धनी हैं, जो समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम हैं। कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्य खेल महोत्सव-2025 न केवल प्रतियोगिता है, बल्कि आत्मविश्वास, सम्मान और समावेशी विकास का उत्सव है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से निकले खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुण्तैल, उप निदेशक दिव्यांगजन श्रीमती परीशा मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार सहित आजाद फाउंडेशन के पदाधिकारी, प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अधिकारी-कर्मचारी, दिव्यांग खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!