डीएम ने बाल विवाह के विरुद्ध दिलाई गई शपथ
अधिकारियों ने लिया सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का संकल्प

अलीगढ़ : बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध जनपद प्रशासन ने सशक्त संदेश देते हुए कलक्ट्रेट परिसर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह के खिलाफ शपथ लेकर इसे जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया।शपथ के दौरान अधिकारियों ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समग्र विकास में गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। इससे उनके सपने अधूरे रह जाते हैं और समाज की प्रगति भी प्रभावित होती है।अधिकारियों ने यह शपथ ली कि वे बाल विवाह के विरुद्ध हर संभव प्रयास करेंगे, अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह नहीं होने देंगे और यदि कहीं इस प्रकार का प्रयास होता है तो उसकी सूचना तत्काल पंचायत एवं शासन-प्रशासन को देंगे। साथ ही सभी बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए आवाज उठाते हुए बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया गया।जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि बाल विवाह रोकना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। जनजागरूकता, समय पर सूचना और सामूहिक प्रयासों से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।



