तहसील समाधान दिवस में पहुंचे डीएम आगरा अरविंद मलप्पा, जन शिकायतों को सुना
तहसील समाधान दिवस में करीब 165 शिकायतें पहुंची कई शिकायतों को मौके पर ही समाधान करके निस्तारण
बाह तहसील में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान दिवस में करीब 165 शिकायतें पहुंची कई शिकायतों को मौके पर ही समाधान करके निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील बाह परिसर के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी पहुंचे और जहां डीएम के पहुंचने पर सैकड़ो की संख्या में पिनाहट,जैतपुर, बाह ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जन शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे जहां अधिकारियों के साथ डीएम ने सुबह 10:30 बजे से लेकर लोगों की जन शिकायतों को एक-एक कर 2:00 तक सुना और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। तहसील समाधान दिवस में करीब 165 शिकायत पहुंची। जिसमें बिजली, पानी ,सड़क ,खरंजा ,जल भराव ,कच्चे रास्ते, तालाबों की समस्या से संबंधित अन्य शिकायतें आई। कई शिकायतों को मौके पर ही समाधान कर निस्तारण किया गया।वहीं अन्य शिकायतों के लिए डीएम द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को मामले में जांच कर मौके पर निरीक्षण करके समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं होने के लिए कहा साथ ही शिकायत कर्ताओं को हर संभव समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिनिस्थों को बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आईजीआरएस के मामले को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों की शिकायत पर उनकी शिकायतों का निस्तारण और समाधान किया जाए। किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या समाधान की शिकायतों में पेंडिंग एवं विलंब नाकर समय पर निस्तार किया जाए। दौरान एसडीएम बाह सृष्टि सिंह, तहसीलदार बाह बांके बिहारी, एसीपी पिनाहट अशोक कुमार, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे