डीएम ने राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की रूपरेखा निर्धारित किए जाने के लिए प्रदर्शनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ की बैठक
01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा अलीगढ़ महोत्सव

अलीगढ़ जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में ”अलीगढ़ महोत्सव” की रूपरेखा निर्धारित किए जाने के संबन्ध में प्रदर्शनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने बताया कि सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष अलीगढ़ प्रदर्शनी का आयोजन 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, जोकि 28 दिनों तक चलेगी। जनमानस के शिक्षाप्रद एवं स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया जाएगा। खेल महोत्सव के तहत समस्त खेलों का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में किया जाएगाविगत वर्षों की भांति ही शिविर, शिल्प ग्राम एवं कृषि कक्ष के मध्य स्थापित होंगे। इसके साथ ही प्रदर्शनी के उचित रख रखाव, जनमानस के लिए पर्याप्त एवं उचित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं प्रदर्शनी के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा के दृष्टिकोण से मरम्मत एवं रंगाई पुताई के कार्य कराए जाने का भी निर्णय लिया गया। सड़कों, दुकानों आदि की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के सबन्ध में अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड को निर्देशित किया गया कि जल्द से आगणन तैयार कर सभी प्रकार के कार्य 15 दिसम्बर से पूर्व कार्य पूर्ण करें।
सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम को दिए जाने पर सहमति हुई। विगत वर्षों की भांति ही राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी ”अलीगढ़ महोत्सव” में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। नुमाइश के प्रभारी अधिकारी एवं सामान्य मंत्री के वित्तीय अधिकारों में भी वृध्दि करने का निर्णय लिया गया। महाकुंभ आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि नुमाइश में आवंटित दुकानों की सबलेटिंग पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के सबंध में आवंटियों को दुकान स्थापना के सबन्ध में नोटिस निर्गत किए जाएं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की रहेगी। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि संजीव पुष्कर, तहसीलदार कोल अवनीश कुमार समेत नुमाइश कार्यकारिणी सदस्य डा0 मुदस्सिर अली, जावेद सईद, धनजीत वाडरा, डा० राकेश सक्सैना, विष्णु कुमार बन्टी, मुबीन खान, अहमद सईद सिद्दीकी, गयाप्रसाद गिर्राज, मुख्तार जैदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।