अलीगढ़

डीएम एवं सीडीओ ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

समय-समय पर विद्यार्थियों की जरूरतों का आकलन कर उनकी हरसंभव मदद करें

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने मंगलवार को अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था एवं छात्रों के रहन-सहन की गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षाओं की स्थिति, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, छात्रावास एवं भोजन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को आवश्यक निर्देश के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सुझाव भी दिए। डीएम ने विद्यालय में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि अटल आवासीय विद्यालय गरीब एवं वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे छात्रों की हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें और समय-समय पर उनकी जरूरतों का आकलन करें। डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीडीओ ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शिक्षा, खानपान और अन्य जरूरतों के बारे में जानकारी लेते हुए समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए प्रधानाचार्य को समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र भविष्य में सफल नागरिक बन सकें।

सीडीओ ने जिलाधिकारी की ओर इशारा करते हुए बच्चों से सवाल किया कि यह कौन हैं इस पर बच्चों से कहा कि ”डीएम सर”। सीडीओ ने फिर पूछा कि डीएम कौन होता है इस पर बच्चों ने कहा कि ”जिले का मालिक”। सीडीओ ने बच्चों से गणित संबंधी अन्य सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।   इस अवसर पर डीएलसी सियाराम, एएलसी शेर सिंह, सहायक अभियंता दिशा अग्रवाल,  विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में डीएम एवं सीडीओ ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!