डीएम ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन,स्वप्रेरित होकर कार्य करने से बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी से भेदा जा सकता है
प्रशिक्षण के अंतिम स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों, प्रधान, पंचायत सचिवों को किया गया प्रशिक्षित
अलीगढ़ जनसामान्य को आपदाओं से सुरक्षित रखने एवं उनको जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 6 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का समापन डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं स्कूल कॉलेज के शिक्षकों को आपदा से सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षित किया गया जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जब व्यक्ति स्वप्रेरित होकर कार्य करता है तो बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से भेद सकता है। हर व्यक्ति जो जहां पर है अपनी क्षमता के अनुसार अपना योगदान देता है। समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी कार्य क्षमताओं में विस्तार लाने के सार्थक प्रयास किए जाते हैं।
विज़डम स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पहुंचकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि अचानक घटित दैवीय आपदाओं को हम अपनी सूझ बूझ से कम से कमतर कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में जो बातें, सुझाव बताए गए हैं उनको गाँव देहात में अन्य लोगों को बताएं ताकि वह भी नवीन तकनीक एवं उपायों का बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इस दौरान डीएम ने यूपी स्थापना दिवस, मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के महत्व एवं आयोजन किए जाने के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, विभिन्न आपदाओं जैसे आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड, बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आँधी-तूफान, भूकंप, ओलावृष्टि समेत अन्य विभिन्न आपदाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ भावना सिंह ने सचेत ऐप और दामिनी ऐप के मह्त्व के बारे में बताया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी कराया। मुकेश कुमार, चन्द्रकांत शर्मा, सुमित कुलश्रेष्ठ, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, गजेन्द्र प्रताप, अशोक कुमार राघव, सगीर अली, प्रदीप कुमार।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
– इन्द्र विक्रम सिंह