अलीगढ़

डीएम ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार के लिए दो एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में महाकुंभ-2025 से जुड़े आध्यात्मिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं को प्रदर्शित कर आमजन को करेगी जागरूक

अलीगढ़  जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कलैक्ट्रेट से दो एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा महाकुंभ-2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भेजी गई एलईडी वैन लोगों को मेले की जानकारी और इसकी महत्ता के बारे में अवगत कराएगी। एक माह तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भ्रमण करने वाली एलईडी वैन स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ-2025 से जुड़े आध्यात्मिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं को प्रदर्शित करेगी। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि सूचना विभाग द्वारा की गई इस पहल का उद््देश्य अधिक से अधिक लोगों को महाकुंभ-2025 की महिमा एवं महत्व के बारे में जानकारी कराते हुए मेले में सहभागिता के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार को निर्देशित किया कि दोनों एलईडी वैन के माध्यम से जिले की नगरी, कस्बाई एवं देहाती क्षेत्र को आच्छादित करते हुए कुंभ में की गई व्यापक स्तर की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं  सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि सूचना निदेशालय द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप प्रयागराज महाकुंभ में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित कराने एवं महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के लिए दो एलईडी वैन आवंटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है, जिसमें 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 03 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघ पूर्णिमा एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महास्नान है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि 13 जनवरी से आरंभ होने वाले महाकुंभ के अवसर पर संगम के पवित्र तीर्थ में स्नान कर पुण्य अर्जित करें इस अवसर पर एसीएस संजय मिश्रा भी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!