अलीगढ़

डीएम ने पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की बैठक  

जिले में 17 व 18 फरवरी को 04 पालियों में 38400 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा 17 और 18 फरवरी को जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत की गयी। अलीगढ़ में 19 परीक्षा केंद्रों पर 38400 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी।

डीएम विशाख जी0 ने निर्देशित किया कि परीक्षा को सकुशलनकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड््यूटी लगाई जाए। परीक्षा के आयोजन के बारे में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अच्छे से समझ लिया जाएउसी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित वस्तु या इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर न जाने पाए। गेट पर ही अभ्यर्थियों की अच्छी प्रकार से जांच की जाए। पुलिस भर्ती परीक्षा 19 केन्द्रों पर 04 पालियों में क्रमशः प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक व अपरान्ह 03 बजे से सायं 5 बजे तक होगी जिसमें प्रत्येक पाली में 9600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही जिले में 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गये हैं। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से प्रातः 700 बजे परीक्षा केंद्र पहुॅचकर केन्द्र व्यवस्थापक से संपर्क कर परीक्षा से संबधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चत कराएंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

—–

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!