डीएम ने बैठक कर ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की जानी प्रगति
10 न्यूनतम व्यय वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिवों को धनराशि का जनहित में जल्द से जल्द सुदुपयोग करने के दिए निर्देश
शिथिल प्रगति पर गोरई और सिल्ला विसावनपुर के प्रधानों को नोटिस निर्गत करने के साथ ही एडीओ पंचायत टप्पल का वेतन रोकते हुए जिला मुख्यालय से किया सम्बद्ध
अलीगढ़: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में जिले की 10 न्यूनतम व्यय वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने बैठक से ठीक पहले भुगतान किए जाने की सूचना पर आश्चर्य प्रकट करते हुए सीडीओ को भुगतान पत्रावली तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए गोरई और सिल्ला विसावनपुर के प्रधानों को नोटिस निर्गत करने एवं एडीओ पंचायत टप्पल का वेतन रोकने के साथ ही जिला मुख्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि विकास खण्ड गोंडा की ग्राम पंचायत ढ़ाटौली में 36.80 प्रतिशत, मजूपुर सुबकरा में 55.77 प्रतिशत, हरौथा में 32.75 प्रतिशत, गोरई में 77.91 प्रतिशत, विकासखण्ड बिजौली के रायपुर खास में 28 प्रतिशत, चन्दौआ गोवर्धनपुर में 31.43 प्रतिशत, टप्पल की प्रेमपुर में 16.31 प्रतिशत, अतरौली के मोहम्मदपुर बढ़ेरा में 15 प्रतिशत, धनीपुर के सिल्ला विसावनपुर में 49.61 प्रतिशत एवं ग्राम पंचायत गंगीरी 63 प्रतिशत की प्रगति पाई गई। जबकि ग्राम पंचायत ढ़ाटौली में 1794539, मजूपुर सुबकरा में 1362979, हरौथा में 619861, गोरई में 972729, विकासखण्ड बिजौली के रायपुर खास 182953, चन्दौआ गोवर्धनपुर में 981794, टप्पल की प्रेमपुर 1119909, अतरौली के मोहम्मदपुर बढ़ेरा में 1103247, धनीपुर के सिल्ला विसावनपुर में 971903 एवं ग्राम पंचायत गंगीरी में 1007179 धनराशि विकास कार्यों के लिए अवशेष है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को यह धनराशि विकास कार्यों के लिए दी जाती है, धनराशि का सदुपयोग न करना क्षम्य नहीं होगा। जो धनराशि विकास कार्यों के लिए है, जनहित में विकास कार्यों पर व्यय की जाए। सीडीओ ने कहा कि जिले भर में 2172 कच्ची गलियों को चिन्हित किया गया है, अभी तक 167 कच्ची गलियों को पक्का किए जाने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में डीपीआरओ धनंजय जायसवाल समेत सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिव, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।