अलीगढ़

डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण

बच्चों के साथ मैस में खाना खाकर गुणवत्ता का लिया जायजा

अलीगढ़ 14 मार्च 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरूवार को टमकोली स्थित  अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं मंे संवाद कर पढाईकरिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। पठन-पाठन को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। डीएम ने इस दौरान छात्र-छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय के निरीक्षण में उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकालय कार्ड जारी करनेपुस्तकालय में भूगोल के मॉर्डल्स एवं इस संबंध में आनलाइन प्रशिक्षण व डाटा का प्रयोग व शिक्षाप्रद मैगजीन रखने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।डीएम ने विद्यालय परिसर में स्थापित एसटीपी के निरीक्षण के उपरान्त अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अभियन्ता जल निगम को संयुक्त रूप से परीक्षण कर तत्काल एसटीपी के फुल कैपेसिटी में सुचारू संचालन के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मैस में बच्चो के साथ कड़ी चावलमिक्स सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने निर्देश दिये कि अध्ययनरत विद्यार्थियों में से एक-एक छात्र अथवा छात्रा को मैस का ड्यूटी ऑफीसर नियुक्त किया जाये जो प्रतिदिन बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता एवं उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता देखेगा।

डीएम ने निरीक्षण में विद्यालय के बाहर की रोड एवं दीवार को ठीक कराने सीढ़ियों पर पेंटिंग कराने एवं जहां भी प्लास्टर में क्रैक्स है उनको ठीक करानेसीनियर गर्ल्स हॉस्टल में हैण्डवाश फिटिंग लगवाने,  प्रधानाचार्य आवास के आस-पास अवशेष लेन्डस्केप एवं फिनिशिंग कार्य को पूर्ण कराने के उपरान्त ही  इनका भुगतान किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर लैबविज्ञान लैबसीसीटीवी कंट्रोल रूममिनी ऑडोटोरियमबैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन कर कैम्पस में लैण्ड स्कैपिंग कार्य को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग इन्द्रपालसहायक अभियन्ता अरविन्दउप श्रम आयुक्त सियाराम,  सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंहप्रधानाचार्य रोहित सारस्वत उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!