अलीगढ़

हरदुआगंज ऐश डंपिंग यार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण ,वायु प्रदूषण न होने देने के संबंध में दिए कड़े निर्देश

वायु प्रदूषण से होने वाली समस्या के निराकरण के लिए एन्टी स्मोगगन की संख्या और बढ़ायी जाये। 

 जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरूवार को हरदुआगंज पावर प्लांट से राख को निकाले जाने एवं परिवहन से उड़ने वाली धूल एवं राख से आस-पास के निवासियों से प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में भण्डारित स्थान ऐश पाउण्ड का निरीक्षण किया गया।           निरीक्षण के समय ऐश डेक में भण्डारित वॉटम ऐश को निकालने का कार्य होता हुआ पाया गया।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिस स्थल से भण्डारित बॉटम ऐश को निकालने का कार्य किया जा रहा था, वहां धूल व राख को उड़ने से रोकने के लिए अस्थायी ग्रीन नेट एवं 04 एण्टीस्मोग गन एवं 02 पानी के टैंकर वाटर स्प्रिंकलर सहित संचालित पाये गये। डीएम ने तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक अतुल को निर्देशित किया कि ऐश पाउण्ड से राख निकालते समय आस-पास के निवासियों पर

वायु प्रदूषण से होने वाली समस्या के निराकरण के लिए एन्टी स्मोगगन की संख्या और बढ़ायी जाये। इसके साथ ही वाटर स्प्रिंकलर की व्यवस्था कर नियमित रूप से जल का छिड़काव कराया जाये। ऐश पाउण्ड पर स्थाई रूप से ड्रिप सिंचाई पद्धति पर पाइप लाइन बिछाई जाये, जिससे आस-पास की वायु गुणता में सुधार हो सके। ऐश पाउण्ड के रास्तों पर जहां से बड़ी गाडियों का आवागमन होता है, उस रास्ते के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण किया जाए। ऐश पाउण्ड से किसानों के खेतों में वाटर सीपेज को रोकने के लिए ऐश पाउण्ड के बॉटम में वैज्ञानिक तरीके से एल.डी.पी. लाईनिंग किया जाये। गाड़ियों के आवागमन के अनुश्रवण के लिए 30 दिन बैकअप के साथ सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित किया जाये। धर्मकांटा को यथाशीघ्र क्रियाशील किया जाये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड राधेश्याम को निर्देशित किया कि ऐश पाउण्ड पर पर्यावरणीय वायु गुणता का अनुश्रवण किया जाये, जिससे कि वास्तविक वायु गुणता (।फप्) की जांच हो सके। निरीक्षण के समय उपस्थित पावर प्लांट के मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 35 लाख टन ऐश पाउण्ड में भण्डारित है, जिसमें 09 लाख टन राख को निकालने के लिए तीन वर्ष के लिए अनुबंध हो गया है। मुख्य महाप्रबन्धक ने जिलाधिकारी को विश्वास दिलाया कि राख निकासी के दौरान वायु प्रदूषण न हो, इस संबंध में दिये गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा। ऐश प्लॉट में वर्तमान में वृक्षारोपण वर्ष-2024 में लगभग 17 हजार पौधों को रोपित किया गया है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी कोल दिग्विजय सिंह, अधीक्षण अभियंता सिविल एस0वी0 वर्मा, अधिशासी अभियंता प्रवीण चौधरी, वैयक्तिक सहायक सीजीएम तापीय परियोजना नवीन निश्चल, सहायक अभियंता उपेन्द्र उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!