डीएम ने जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर एवं अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का किया निरीक्षण
जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यदायी संस्था से 20 प्रतिशत की कटौती करने के दिए निर्देश
अमृत सरोवर के किनारे सघन वृक्षारोपण और समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाए
डीपीआरओ एवं डीएसओ जिले में निर्मित सभी अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का निरीक्षण कर जल्द से जल्द लें हैण्डओवर
–विशाख जी0, डीएम, अलीगढ़
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल-हर घर जल योजना के धरातल पर क्रियान्वयन के संबंध में ग्राम भोजपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने पेयजल मिशन योजना के तहत घर-घर तक पहुॅचाई गई पाइप पेयजल लाइन का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर एएमयू या फिर किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने पाया कि भोजपुर ओवरहैड टैंक, पंप हाउस का निर्माण कार्य पूरा है, चाहरदीवारी बन गई है, परन्तु प्रथम दृष्टया कार्य की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यदायी संस्था से न्यूनतम 20 प्रतिशत की कटौती भी करने के निर्देश दिए। पंप हाउस की छत, दीवारों एवं पिलंथ बीम के ऊपर काफी नमी पाई गई। अवर जलाशय टैंक में भी दो तरफ लीकेज दिखाई दिया।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ग्राम भोजपुर में जल जीवन मिशन पेयजल योजना के डब्लूटीपी, इंटेकवेल, अवर जलाशय, वितरण प्रणाली, हाउस कनेक्शन का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। भोजपुर में केपीटीएल एजेंसी द्वारा कराया गया कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर तकनीकी जांच कराते हुए अर्थदण्ड भी अधिरोपित करने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि ग्राम में पाईप लाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का ज्यादातर पुनरोद्धार कर दिया गया है, परन्तु कुछ कार्य शेष है। डीएम ने पाईपलाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश देते हुए जिले के अन्य सभी स्थलों पर पाईप लाइन बिछाने एवं घर-घर कनेक्शन देने का कार्य एक साथ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। ग्राम भोजपुर में सचिवालय की ओर रजवाहे की पटरी की मरम्मत मनरेगा से एवं इंटरलॉकिंग का कार्य ग्राम पंचायत निधि से कराने के निर्देश दिए गए।
अमृत सरोवर का भी किया निरीक्षण:
जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा ग्राम लधौआ में मनरेगा से बनाए गए अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया। डीपीआरओ ने बताया कि तालाब पर लेबर बजट के तौर पर लगभग 8.50 लाख और निर्माण सामग्री में लगभग 9 लाख रूपये व्यय किया गया है। जिलाधिकारी ने तालाब के किनारे सघन वृक्षारोपण और प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के निकट निर्मित सामुदायिक शौचालय खस्ताहाल पाया गया, जिसकी मरम्मत कराने के भी निदेश दिए गए। डीपीआरओ ने बताया कि अमृत सरोवर के किनारे बैक्वेट हॉल का निर्माण प्रस्तावित है। डीएम ने अमृत सरोवर के किनारे पड़ी बेंचों, सामुदायिक शौचालय एवं अन्य स्थानों पर शासकीय योजनाओं के संबंध में बाल पेंटिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए।
अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का किया निरीक्षण:
डीएम ने भ्रमण के दौरान ग्राम लधौआ में निर्मित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप के हैण्डओवर न होने पर नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ एवं डीएसओ से सवाल-जवाब किए। डीएसओ ने बताया कि मॉडल शॉप परन्तु प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण हैण्डओवर नहीं लिया गया है। जिस पर ग्राम प्रधान संध्या सिंह ने बताया कि विद्युत कनेक्शन हो गया है 06 अक्टूबर तक मॉडल का हैण्डओवर ले लिया जाएगा। डीएम विशाख जी0 ने डीपीआरओ एवं डीएसओ को जिले में निर्मित सभी अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का निरीक्षण कर जल्द से जल्द हैण्डओवर लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीएसओ अभिनव सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद इमरान समेत बीडीओ एवं एडीओ उपस्थित रहे।