डीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय भूड़ा किशनगढ़ी का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईडी को माॅडल एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश
अलीगढ़ जिले में संचालित कस्तूरबा गाॅधी विद्यालयों की सूरत बदलने वाली है। छात्राओं को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल प्राप्त होगा, वहीं खेलकूद सामग्री की भी स्थापना कराई जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईडी को माॅडल एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये हैं।सोमवार को डीएम विशाख जी0 ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय भूड़ा किशनगढ़ी पहुॅचकर निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं के लिए उपयुक्त खेलकूद का सामान, स्मार्ट बोर्ड, थीम बेस्ड वाल पेंटिंग कराने के साथ ही परिसर में समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कराते हुए शौचालयों एवं क्लासरूम में टाइल्स का प्रयोग किए जाने के निर्देश दिये। डीएम ने विद्यालय में अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, किचन एवं छात्रावास के संबंध में वार्डन से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्मार्ट क्लास संचालन के संबंध में स्मार्ट बोर्ड की स्थापना के भी निर्देश दिये।
डीएम ने परिसर के नजदीक कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्थापित नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी निरीक्षण किया। एएफओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य आरंभ होना है। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण भवन का निरीक्षण करते हुए विद्युत संयोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। एएफओ द्वारा बताया गया कि अभी विद्युत संयोजन नहीं हुआ है। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द से जल्द समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए विद्युत संयोजन कराने के निर्देश बीएसए को दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरईडी, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
——