डीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय धनीपुर एवं मडराक का किया निरीक्षण क्रिटिकल गैप की धनराशि से कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखा
धनीपुर में असंतोष कार्य पर ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही जेई लवकेश कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि
अलीगढ़ जिले के सात कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने एवं खेलकूद से सबंधित विभिन्न उपकरणों की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप से धनराशि कार्यदाई संस्था आरईडी को प्रदान की है। जिलाधिकारी ने आरईडी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिए मंगलवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय धनीपुर एवं मडराक का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एक्सईएन आरईडी एस0पी0 राव, बीएसए राकेश कुमार सिंह एवं सहायक अभियंता सुनित कुमार, बीईओ रामशंकर कुरील भी उपस्थित रहे।कस्तूरबा गांधी विद्यालय धनीपुर में 4.44 लाख रूपये की धनराशि से ओपन जिम, शौचालय, वाल पेंटिंग एवं अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य के सापेक्ष 3 लाख 76 हजार 458 का कम कर कार्य कराए गए हैं। डीएम ने कराए गए कार्यों के निरीक्षण में ओपन जिम में मात्र दो उपकरण स्थापित होने एवं प्लेटफार्म न बनाने, वाल पेंटिंग गुणवत्ता पूर्ण न होने समेत अन्य कार्यों पर असंतोष प्रकट करते हुए ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही जेई लवकेश कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं पर्ववेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने पर एक्सईएन आरईडी एस0पी0 राव और बीईओ रामशंकर कुरील से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित किया कि तत्काल तकनीकी जांच टीम गठित करते हुए सभी विद्यालयों में कराए गए कार्यों की तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तकनीकी जांच समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए जाते हैं तो समस्त धनराशि जेई लवकेश कुमार सिंह के वेतन से वसूली जाए और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय मडराक का किया निरीक्षण: डीएम विशाख जी0 ने मंगलवार को विकासखंड लोधा के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय मडराक का निरीक्षण किया। विद्यालय में अवर अभियंता मनोज कुमार की देखरेख में लगभग 6 लाख की धनराशि से कार्य कराए गए है। विद्यालय में कराए गए कार्य के प्रति जिलाधिकारी ने संतोष प्रकट किया। इस दौरान बीडीओ आदिल फैज, ईओ रमा दुबे भी उपस्थित रहीं। विद्यालय की वार्डन संगीता शर्मा ने बताया कि ओपन जिम की स्थापना से छात्राएं काफी प्रफुल्लित हैं। खाली समय मे ओपन जिम का सदुपयोग हो रहा है