डीएम ने विधानसभा बरौली क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर बुनियादी सुविधाएं करें सुनिश्चित
अलीगढ़ 12 अप्रैल 2024 (सू0वि0): जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए बरौली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। नोडल अधिकारी प्रत्येक बूथ पर रैंप, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र व बूथ पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए आवश्यक वाल राइटिंग भी समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डीईओ ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए आवश्यक है कि मतदान केन्द्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं हों। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथों पर की जाने वाली वैरीकेडिंग व्यवस्था को भी पूर्व से ही अच्छे से समझ लें कि कहां-कहां वैरीकेडिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में सभी प्रकार के वाहन व चुनाव प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।निरीक्षण के दौरान एसडीएम गभाना हीरालाल सैनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साहिल कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।