डीएम ने खैर विधान सभा उपचुनाव के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवम्बर को होगा मतदान
अलीगढ़ खैर-71 विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बुधवार को खैर विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) की तकनीकी टीम की देखरेख में धनीपुर मंडी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य प्रगति पर है। आर0ओ0 खैर महिमा ने बताया कि बुधवार सांय तक कमीशनिंग कार्य पूरा होने की उम्मीद है।जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बुधवार को धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य की गुणवत्ता को परखा।4 नवंबर से इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के इंजीनियर संदीप यादव की देखरेख में ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि ईवीएम कमीशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है, उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। ईवीएम कमीशनिंग कार्य को टीवी मॉनिटर के जरिए प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा सिंबल लोडिंग की प्रक्रिया को भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें बैलट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और प्रिंटेड पर्ची (वीवीपैट) शामिल है। खैर उपचुनाव के लिए 20 नवम्बर को 426 ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगाउपनिर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देते हुए ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग की जा रही है।इसके बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट में नोटा सहित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक वोट देकर मॉक पोल किया जा रहा है। इसके अलावा रेंडम आधार पर चुने गए पांच प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट पर एक हजार वोट डालकर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी कर इनके इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान वीवीपैट के पेपर स्लिप से किया जा रहा है खैर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 426 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान 19 नवंबर को होने वाली पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए डी-कोडिंग, पार्किंग व्यवस्था, मतदान ड्यूटी वितरण, बैरीकेडिंग, सीसीटीवी, साइनेज, स्ट्रांग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ खैर, अधिशाषी अभियंता लोनिवि से विस्तृत विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को प्रातः से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।
मंडी निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम खैर महिमा, एक्सईएन लोनिवि संजीव पुष्कर, मण्डी सचिव रामकुमार यादव, एसएचओ सत्यवीर सिंह, एई पीडब्ल्यूडी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।