अलीगढ़

डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत उदयगढी में निर्माणधीन परियोजना का किया निरीक्षण

अलीगढ़ । जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत ग्राम उदयगढी में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। 1 करोड़ 72 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजना आयन एक्सचेंज द्वारा बनाई जा रही है। अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान ने बताया कि 2021 में आरम्भ हुई परियोजना को फरवरी 2023 में पूरा किया जाना था। आयन एक्सचेंज द्वारा ओवरहेड टैंक, पम्प हाउस एवं वाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया गया है। पम्प सौर ऊर्जा से संचालित है। वर्तमान में 342 घरों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके माध्यम से 2135 लोगों द्वारा जल का सदुपयोग किया जा रहा है। परिसर में मिट्टी फिलिंग का कार्य अवशेष मिलने पर जल्द से जल्द आरम्भ करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कचरा से कंचन केंद्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान ग्राम उदय गढ़ी में जिलाधिकारी ने कचरा से कंचन केंद्र का भी निरीक्षण किया। कचरा से कंचन केंद्र क्रियाशील न पाए जाने पर ग्राम प्रधान सारंग जादौन ने बताया कि केंद्र का निर्माण अभी हाल ही में हुआ है जिसकी वजह से संचालन नहीं हो रहा है। कचरा से कंचन केंद्र में बने वर्मी कंपोस्ट पिट और अन्य प्रकार के चौंबर खाली पाए गए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द केंद्र का संचालन आरंभ कर सदुपयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!