अलीगढ़

डीएम ने गेहूँ क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

गेहूँ खरीद केंद्र पर व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा गुरुवार को धनीपुर मण्डी में स्थापित गेहूँ कय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाये गये एवं क्रय केन्द्रों पर खरीद सम्बन्धी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर कृषक सुभाष बाबू, कुसुम देवी चाँदगढ़ी एवं लक्ष्मीराज सिंह, शाहपुर करीब जिरौली से वार्ता की गयी। किसानों ने डीएम को बताया कि वह हर वर्ष सरकारी कय केन्द्र पर ही अपना गेहूँ विक्रय करते हैं, केन्द्र पर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।जिलाधिकारी एवं सीडीओ द्वारा केन्द्र पर उपस्थित सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्देशित किया गया कि गेहूं क्रय केन्द्र पर कृषकों की सुख-सुविधा यथा- पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय, प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखें। गेहूं क्रय केंद्र निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ, मंडी सचिव रामकुमार यादव एवं बिक्री के लिए गेहूँ लाए किसान उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!