डीएम ने जनसेवा केंद्र समेत ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
जनसेवा केंद्र संचालकों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

100 दिवसीय टीबी अभियान का व्यापक प्रचार–प्रसार कराते हुए प्रत्येक संदिग्ध की जांच कराई जाए
अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा नगला मानसिंह में जनसेवा केंद्र, धनीपुर के ग्राम कोंछोड़ एवं रूस्तमपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने जनसेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र संचालक विनोद कुमार को शासन की प्राथमिकता में शामिल फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराने आए किसी भी किसान भाई को लौटाया न जाए। उन्होंने सभी कंेद्र संचालकों को निर्धारित शुल्क पर ही आमजन को ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।डीएम ने धनीपुर ब्लॉक के ग्राम कोंछोड़ एवं रूस्तमपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को ग्राम में सघन टीबी अभियान का सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग, बैनर व पोस्टर के साथ ही कूड़ा संग्रहण करने वाले स्वस्छता वाहनों के माध्यम से भी टीबी अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को ग्रामों साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों एवं आशाओं से अभियान के दौरान प्राप्त लक्ष्य एवं लिए गए सैंपल के बारे में जानकारी करते हुए प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, बीडीओ, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित हे।