डीएम ने कलैक्ट्रेट में आरओ वाटर प्लांट के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
कासिमपुर पावर प्लांट द्वारा सीएसआर फंड से कराया जा रहा है निर्माण
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा मंगलवार को कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के सौजन्य से लगभग 10 लाख रूपये धनराशि के सीएसआर फण्ड से बनने वाला आरओ वाटर प्लांट लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि आरओ वाटर प्लांट का निर्माण पूर्ण होने से सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट परिसर में नागरिकों शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगाउन्होंने कासिमपुर पावर प्लांट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनमानस को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने की दिशा में यह अनुकरणीय पहल स्वागत योग्य हैहरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के एसई एसबी वर्मा ने बताया कि लगभग 10 लाख रूपये के सीएसआर फंड से कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट का निर्मार्ण कार्यदायी संस्था सीबीएस इंजीनियरिंग वर्क्स के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा रहेगी। इस पर 5000 एवं 2000 लीटर के दो ओवरहैड टैंक रखे जाएंगे ताकि जलापूर्ति बाधित न हो और कलैक्ट्रेट आने वाले नागरिकों को सुगमता से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेइस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, कासिमपुर पावर प्लांट के एसई राजीव कुमार, एक्सईएन प्रवीन चौधरी, रोहित कुमार समेत अन्य कलैक्ट्रेट कार्मिक एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।