डीएम ने जिले में आलू भण्डारण शुल्क निर्धारित करने के लिए की बैठक
किसान हित में आलू भण्डारण शुल्क में वृद्धि न किए जाने का लिया निर्णय

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को आलू भण्डारण की दर निर्धारण के संबंध में बैठक आहुत की गई। बैठक में आलू उत्पादकों, शीत गृह स्वामियों एवं किसानों व कोल्ड स्टोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएम ने जिले के आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों व शीत गृह स्वामियों के विचारों को बारी-बारी से सुना।किसान पदाधिकारियों चौधरी हरपाल सिंह, राजपाल शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, राधाकृष्ण, मनवीर तौमर, चौधरी नवाब सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, संतोष कुमार चौधरी, अरविन्द चौधरी ने आलू उत्पादकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं, लागत में वृद्धि, कम उत्पादन, असमय बरसात एवं ओलावृष्टि का हवाला देते हुए किसान हित में आलू भण्डारण दर न बढ़ाए जाने की मांग की।अध्यक्ष अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोशिएशन गिर्राज गोदानी ने कहा कि विगत दो वर्षों से आलू भण्डारण शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है, जिसके सापेक्ष लेबर चार्ज, अमोनिया गैस, लाइसेंस फीस, शुगर फ्री फॉगिंग रसायन एवं मेंटीनेंस इत्यादि में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में इस वर्ष आलू भण्डारण शुल्क में बढ़ोतरी आवश्यक है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उभयपक्षों को सुन किसान हित में निर्णय लेते हुए आलू भण्डारण शुल्क में बढ़ोतरी न किए जाने का फैसला सुनाया फैसला सुनते ही आलू उत्पादक किसानों ने राहत की सांस ली और करतल ध्वनि से जिलाधिकारी के फैसले का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने अपने फैसले में कहा कि जिले में इस वर्ष आलू भण्डारण दर को बढ़ाया जाएगा, पिछले वर्ष वाला शुल्क ही प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में सादा आलू का भण्डारण शुल्क 250 रूपये एवं शुगर फ्री आलू का भण्डारण शुल्क 285 रूपये था। जिलाधिकारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आलू उत्पादक किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए इस वर्ष भी सादा आलू का भण्डारण शुल्क 250 रूपये एवं शुगर फ्री आलू का भण्डारण शुल्क 285 रूपये निर्धारित किया। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि निर्धारित दर से अधिक आलू भण्डारण शुल्क न वसूला जाए।बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीए प्रशासन पंकज कुमार, उप निदेशक उद्यान दलजीत सिंह, डीएचओ शिवानी तौमर, उप निदशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।