अलीगढ़

डीएम ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में प्रशिक्षण का अवलोकन कर आयोग के निर्देशों के संबंध में की चर्चा  

निष्पक्ष भूमिका के साथ लोकतंत्र के पर्व को स्वतंत्र वातावरण में कराएं सम्पन्न

अलीगढ़ 30 अप्रैल 2024 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में हम सबको अपना योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैयह हम सबके लिए गौरव की बात हैसंवैधानिक दायित्व का सभी कार्मिक पूरी निष्ठापारदर्शिता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्णनिष्पक्षस्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को निभानी होती हैइसलिए मतदान के दिन होने वाली विभिन्न गतिविधियोंईवीएम संचालनलिफाफे पैकिंगसीलिंगमतदान अभिकर्ताओं के दायित्वों के बारे में प्रत्येक मतदान कार्मिक को जानकारी होना आवश्यक हैइसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स पीठासीनमतदान अधिकारियों को प्रत्येक गतिविधि को अच्छे से समझा दें।

डीएम ने मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान संवाद करते हुए कहा कि मॉक-पोल प्रक्रिया निर्धारित समय पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सपन्न कराएंयदि अभिकर्ता समय से उपस्थित न हों तो 15 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद मॉक-पोल की प्रक्रिया प्रारंभ करेंप्रक्रिया के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी सहित नोटा में भी मत डाले जायें। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र पर स्थापित वोटर फैसिलिटेशन केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतदान कर्मिकों को ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट जारी किए जाने के सबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की।उन्होंने कहा कि पीठासीनमतदान अधिकारी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ करते हुए सभी कार्मिक निष्पक्ष रहकर भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराएं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!