डीएम ने लू प्रकोप को कम करने के लिए विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की
सभी विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए आमजन को दें राहत

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता के कलैक्ट्रेट सभागार में जिले में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत लू (हीट वेव) से बचाव के लिए विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, पंचायतीराज, शिक्षा, श्रम, नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लू प्रकोप को कम करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। नगर निगम एवं पंचायतीराज विभाग को सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने और सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार रखने और आवश्यक दवाओं एवं ओआरएस घोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों को श्रमिकों के कार्य करने का समय निर्धारित करा दिया जाए। उन्होंने विद्यालयों में गर्मी के दृष्टिगत टाइम-टेबिल निर्धारित करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि गेंहू की फसल पककर लगभग तैयार है, ऐसे में ढ़ीले एवं जर्जर विद्युत लाइन की समय से मरम्मत कर ली जाए और ट्रांसफार्मर के आसपास 03 मीटर की परिधि में फसल को पहले की काट लिया जाए। उन्होंने दोपहर के समय खेतों के फीडर की विद्युत आपूर्ति भी आवश्यकता न होने पर बंद रखने के निर्देश दिए ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने आवसीय क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जल निगम को समुचित जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन विभाग को जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए, ताकि लोग लू से बचाव के उपायों के प्रति सजग रह सकें इस दौरान कलैक्ट्रेट में लू से बचाव एवं इलाज की उपयोगी जानकारी देने वाली शॉर्ट वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया और इसे नगर निगम व तहसील क्षेत्रों के साथ ही सभी विद्यालयों प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ गर्मी और लू से बचाव व सावधानियां विषयक विभिन्न पोस्टर का विमोचन कर आमजन से अपील करते हुए कहा कि धूप में अनावश्यक न निकलें, हल्के और सूती वस्त्र पहनें, अधिक से अधिक पानी पिएं और लू से बचाव के सभी आवश्यक उपाय करें। बैठक में प्रभारी अधिकारी आपदा एवं एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, सीएफओ अरविन्द कुमार सिंह, एएलसी शेर सिंह, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, डीपीआरओ मो0 राशिद समेत संबंधित अधिकारीगण एवं बीडीओ उपस्थित रहे।