हाथरस

डीएम, एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-509 के ब्लैक स्पॉट्स का किया निरीक्षण

हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-509 (अलीगढ़-आगरा) के सादाबाद क्षेत्र का भ्रमण कर सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-509 (अलीगढ़-आगरा) के सादाबाद क्षेत्र का भ्रमण कर सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आगरा चुंगी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौराहा सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कटों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दुर्घटना-बहुल्य क्षेत्रों में अनधिकृत कटों को तत्काल बंद कराने, आवश्यक स्थलों पर बैरियर एवं हाई-मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को अवैध पोलों का सर्वे कर हटाने तथा फुटपाथों पर अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर पंचायत के माध्यम से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।जिलाधिकारी ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा में सभी की सहभागिता आवश्यक है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!