अलीगढ़

डीएम-एसएसपी ने की नुमाइश ग्राउण्ड में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग

अधिकारी वीवीआईपी ड्यूटी में सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें  

अलीगढ़ 04 अगस्त 2025 (सू0वि0): जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सोमवार को नुमाइश मैदान में मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 अगस्त को प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी मण्डल भर के चारो जिलों के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक करने के उपरांत नुमाइश मैदान में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकनविकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यासलाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करने के साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे  जिला मजिस्ट्रेट श्री रंजन ने कहा कि बड़े ही गौरव का विषय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी अलीगढ़ पधार रहे हैं। सभी की जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को अच्छे से सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जनसभा के दौरान अच्छे से चेकिंग फ्रेस्किंग के उपरांत ही पांडाल में प्रवेश दिया जाए। नुमाइश मैदान परिसर के आसपास का एरिया नो फ्लाई एवं नो ड्रोन जोन रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने वीवीआईपी ड्यूूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। सभी ऑफिसर्स ब्रीफिंग के उपरांत अपने-अपने ड्यूूटी स्थल देख लें। डीएम ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम लगभग ढ़ाई घण्टे का है। उन्होंने कहा कि कई ऑफिसर्स वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं और कोई न कोई चूक कर बैठते हैं। अधिकतर अधिकारियों कर्मचारियों ने वीवीआईपी ड्यूूटियां की रही होंगीपरंतु हर दिन-हर कार्यक्रम की अपनी अलग चुनौतियां होती हैं। प्रत्येक कार्यक्रम से कुछ ना कुछ नया सबक अवश्य मिलता है।एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ड्यूूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल पर ध्यान न देकर सौंपी गई जिम्मेदारियां के निर्वहन पर ध्यान देंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए बल्कि उचित प्रबंधन के साथ विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय लेते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी अपना परिचय पत्र लटका कर रखेंगे ताकि स्पष्ट दिखे।इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमारएडीएम सिटी अमित कुमार भट्टएडीएम वित प्रमोद कुमारएडीएम न्यायिक अखिलेश कुमारएडीएम प्रशासन पंकज कुमारएसपी सिटी मृगांक पाठक समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!