Uncategorizedअलीगढ़
डीएम ने मदनगढ़ी में जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत का मौके पर जाकर निस्तारण की गुणवत्ता का किया निरीक्षण
शिकायतकर्ता के पिता की उपस्थिति में बीडीओ लोधा एवं ग्राम प्रधान को नियमतः नाली निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़: गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने तहसील कोल क्षेत्रान्तर्गत जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत का मौके पर पहुंच कर निस्तारण की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आख्या गलत या टालमटोल वाली पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।शिकायतकर्ता सुमित कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम शहरी मदनगढ़ी तहसील कोल के द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में नाली एवं सरकारी हैंडपंप के संबंध में शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता के पिता की उपस्थिति में बीडीओ लोधा एवं ग्राम प्रधान को नियमतः नाली के निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, बीडीओ लोधा आदिल फैज, तहसीलदार अवनीश कुमार, पुलिस टीम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।