क्रोध न उत्पन्न होने देना है उत्तम क्षमा धर्म
श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन

दसलक्षण पर्व के प्रथम दिन खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन मे प्रात: श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा एवं सामूहिक पूजन का आयोजन हुआ। दसलक्षण पर्व का पहला दिन है उत्तम क्षमा जिसमें सभी एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं जिनके साथ जाने-अनजाने में बुरा व्यवहार किया हो या फिर जिनका दिल दुखाया हो। उन्हें क्षमा करते हैं जिन्होंने बुरा व्यवहार किया हो। जब आप दूसरों से क्षमा मांगते हैं या फिर दूसरों को क्षमा करते हैं तो इससे व्यक्ति की आत्मा को सही राह खोजने में मदद मिलती है, जिससे सम्यक दर्शन प्राप्त होता है।
सम्यक दर्शन वास्तव में परम आनंद मोक्ष को पाने का प्रथम मार्ग है। उधर आगरा रोड पर जैन समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आगरा रोड पर राहगीरों को अन्नपूर्णा थाली का वितरण किया गया जिसमें लगभग 220 राहगीरों ने लाभ उठाया जोकि दस दिनों तक प्रत्येक दिन किया जायेगा। भोजन वितरण का अशोक जैन,सुनील जैन,कपिल अग्रवाल परिवार को प्राप्त हुआ।दोपहर को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में पंच परमेष्ठी विधान का आयोजन करने का सौभाग्य अरुण कुमार जैन प्रदीप जैन परिवार को प्राप्त हुआ। उससे पूर्व ध्वजारोहण की मांगलिक क्रियाओं सम्पन्न हुई। सांयकालीन आरती एवं स्वाध्याय,प्रवचन एवं श्री श्रुतवंधनी खंडेलवाल जैन महिला संगठन द्वारा धार्मिक ग्रुप डांस एवं प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंशुल जैन , उमेश जैन ने किया। इस मौके पर प्रद्युम्न कुमार जैन ,विजय कुमार जैन , नरेंद्र कुमार जैन,विजय जैन पारस ,राजीव जैन,सुरेश कुमार जैन गढी़,मुनेश जैन,नीरज जैन,हेमंत जैन,यतीश जैन, अभिषेक जैन,सीमा जैन,साधना जैन ,चारु जैन, जैन ,सरिता जैन, नीना जैन, नीरजा जैन ,रेशु जैन,सीमा जैन,पूर्वी जैन,ऋतु जैन,नीता जैन एवं समाज के पुरुष महिला बच्चे उपस्थित रहे।