सर्दी की छुट्टियों में करें ये कोर्स, फ्यूचर में आएंगे बहुत काम
रुचि, जरूरत और आर्थिक स्थिति के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं.
स्कूलों से लेकर कॉलेज तक सर्दी की छुट्टियां या तो शुरू हो गई हैं या होने वाली हैं. हर जगह छुट्टी का अलग नियम होता है पर मोटे तौर पर अधिकतर जगहों पर कम से कम 15 दिन की छुट्टी तो होती ही है. इस समय में रेग्यूलर पढ़ाई के अलावा स्टूडेंट्स कुछ अलग कोर्स भी कर सकते हैं. इन दिनों का फायदा कुछ इस तरह उठाएं और दिन ऐसे प्लान करें कि भविष्य में इसका फायदा मिले.
एआई का है दौर
इसमें कोई शक नहीं की ये समय एआई का है. लगभग हर काम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर आप इससे संबंधित कोई कोर्स ज्वॉइन कर लेते हैं तो समय भी बढ़िया यूटिलाइज होगा और आगे के लिए अच्छे द्वार खुलेंगे.
आप प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर साइंस से संबंधित कोर्स भी कर सकते हैं. इनका क्रेड इंडस्ट्री में कभी कम नहीं होता. एलगॉरिथ्मस, डेटा स्ट्रक्चर, वेब डेवलेपमेंट जैसी फील्ड की जानकारी आपको फायदा पहुंचाएगी. पायथन, जावा, जावा स्क्रिप्ट.
फॉरेन लैंग्वेज एंड क्रिएटिव राइटिंग
कोई भी फॉरेन लैंग्वेज सीखने के लिए ये समय कम है पर इसकी शुरुआत तो की ही जा सकती है. हालांकि कुछ आसान भाषाएं सीखी भी जा सकती हैं. फॉरेन लैंग्वेज सीखने से आपको भविष्य मे कई तरह के फायदे मिलते हैं इसलिए ये ज्वॉइन कर लें. ऑनलाइन क्लासेस ली जा सकती हैं और शॉर्ट कोर्स किया जा सकता है. इसी तरह अगर आपको इंट्रेस्ट हो तो क्रिएटिव राइटिंग में भी हाथ आजमा सकते हैं. ये समय इस कोर्स के लिए परफेक्ट है. इसमें आप कोर्स पूरा कर लेंगे.
साइंस और नेचर, हिस्ट्री और कल्चर
अगर आपको साइंस और नेचर में रुचि है तो ऐसा कोई कोर्स भी ज्वॉइन कर सकते हैं. ये कोर्स आप किसी इंस्टीट्यूट में भी ज्वॉइन कर सकते हैं जो फील्ड विजिट के साथ ये काम कराते हैं. एस्ट्रोनॉमी से लेकर बायोलॉजी तक आप कोई भी फील्ड ज्वॉइन कर सकते हैं. इसी तरह हिस्ट्री और कल्चर जैसे बहुत से हिस्टोरिक पीरियड्स, सिविलाइजेशन आदि की स्टडी कर सकते हैं.
सेल्फ इम्प्रूवमेंट
ये समय सेल्फ इम्पूवमेंट और इससे संबंधित कोर्स करने में खर्च किया जा सकता है. आप अपनी कोई स्किल जैसे इंग्लिश स्पीकिंग वगैरह निखार सकते हैं, राइटिंग पर काम कर सकते हैं, रीडिंग हैबिट बढ़ा सकते हैं, डाइट और न्यूट्रीशन से संबंधित कोई छोटा कोर्स कर सकते हैं. मेडिटेशन और फिटनेस से रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं.