सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याणार्थ करें दिल खोलकर दान
07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे देश में हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है

अलीगढ़: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया है कि 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे देश में हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन उन जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के अवसर हैं जो सीमाओं पर तैनात रहकर हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। झण्डा दिवस पर नागरिक स्वेच्छा से आर्थिक योगदान देकर शहीदों के परिवारों, विकलांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण में सहयोग करते हैं। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। इस दिन हम सभी को सैनिकों के साहस, त्याग और समर्पण को नमन करना चाहिए। श्री चौहान ने जिले के सम्मानित अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर दिल खोलकर दान करें। दान देने के लिए कैनरा बैंक जिला पंचायत शाखा के झण्डा दिवस खाता संख्या-86202200001321 एवं आईएफएससी कोड- CNRB0018620 का उपयोग करें।



