अलीगढ़

अलीगढ़ के तहसील खैर और गभाना के बॉर्डर पर नहर कटान से किसानों की दर्जनों बीघा फसल जल मग्न हो गई

डीएम विशाख जी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान तेज करने के लिए निर्देशिद किया.

अलीगढ़ के तहसील खैर और गभाना के बॉर्डर पर नहर कटान से किसानों की दर्जनों बीघा फसल जल मग्न हो गई. इस बात की जानकारी होने पर डीएम विशाख जी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान तेज करने के लिए निर्देशिद किया. जिससे अन्य किसानों की फसलों को बचाया जा सके. यमुना का जल स्तर बढ़ने से आसपास के नहर और नालों में पानी का बहाव तेज हो चुका है, जिसे देखते हुए डीएम अलीगढ़ के आदेश के बाद जिलेभर के यमुना घाटों  और नदियों का निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.जिले के तहसील गभाना के बरका गांव के पास मध्य गंगा नहर की पटरी का कटाव हो जाने से आसपास के कई गांव की कृषि भूमि जलमग्न हो गई. नहर पटरी कटान की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग तत्परता दिखाते हुए नहर कटान को दुरुस्त करने में जुट गया. जिलाधिकारी विशाख जी ने रविवार को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए.

रेस्क्यू टीम ने नहर के कटान को रोका
एस ई सिंचाई चन्द्रभान यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि मध्य गंगा नहर में बरका के पास तेज बहाव के चलते नहर की पटरी कट गई और पानी आसपास के खेतों में घुस गया. पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के चलते पानी खेतों के अलावा सड़क तक पहुंच गया, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर सिंचाई विभाग ने जेसीबी मशीन एवं डंपरों की मदद से मिट्टी के माध्यम से कटाव को रोक दिया गया.

जिलाधिकारी विशाख जी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें धैर्य रखने को कहा और आश्वस्त किया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है. नहर पटरी पर हुआ कटाव अब बंद कर दिया गया है. वर्तमान में भी युद्ध स्तर पर पुनरोद्धार का कार्य जारी है. नहर के हैड से समन्वय बनाकर नहर में पानी के बहाव को भी रोक दिया गया है.आगामी दो से तीन दिन तक अनवरत मरम्मत का कार्य यूं ही चलता रहेगा. सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर नजर बनाए रखे हुए हैं.

काफिले में कौन से अधिकारी रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि यह गभाना एवं खैर तहसील के बॉर्डर का इलाका है. दोनों तहसीलों के चार से छः गांव उटवारा, उदयपुर, पीपल गांव, जरारा, बरका प्रभावित हुए है.  इस दौरान एडीएम वित्त एवं प्रभारी देवीय आपदा मीनू राणा, मुख्य अभियंता सिचाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम गभाना विनीत मिश्र, एसडीएम खैर महिमा, तहसीलदार गोपाल कृष्ण, अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार, एसडीओ नानक चंद, वैभव, ओमकार, हरिओम सहित अवर अभियंता एवं राजस्व विभाग से अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!