डॉ. एम.एल. रावत ने समाजिक उत्थान हेतु की विशेष बैठक, राजा श्री खड़गेन्द्र पाल सिंह ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
, 4 अप्रैल 2025 समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए रावत शिक्षा समिति एवं दिव्यांग नि:शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र,

हाथरस, 4 अप्रैल 2025 समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए रावत शिक्षा समिति एवं दिव्यांग नि:शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र, हाथरस के अध्यक्ष *डॉ. एम.एल. रावत* ने अपनी टीम के साथ माननीय राजा श्री खड़गेन्द्र पाल सिंह* से उनके किला आवागढ़ स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में गरीब, असहाय, दिव्यांग, विधवा एवं परित्यक्त* वर्गों के सामाजिक उत्थान और पुनर्वास हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। माननीय राजा श्री खड़गेन्द्र पाल सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. रावत एवं उनकी टीम को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया, और कहा कि वे समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के हरसंभव प्रयास में सहभागी रहेंगे।
*डॉ. एम.एल. रावत, जो कि *इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन समिति सदस्य, पूर्वी उत्तर रेलवे अध्यक्ष, एवं जिला उपभोक्ता सुनवाई केन्द्र (खाद्य एवं रसद विभाग, नई दिल्ली) के संरक्षक भी हैं, ने राजा साहब के सहयोग एवं संवेदनशीलता हेतु आभार व्यक्त किया।
बैठक में डॉ. रावत के साथ कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
– *श्री अरविंद कुमार दुबे*, उप-निदेशक, कृषि (उ.प्र.सरकार)
– *श्री विक्रांत सिंह यदुवंशी*, वी.पी. डिग्री कॉलेज, हाथरस जंक्शन
– *श्री विनोद कुमार चौधरी*, रिया इंटरनेशनल डिग्री कॉलेज, फार्मेसी, अलीगढ़
– *श्री गौरव कु.कल्पक*, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (MoFPI, भारत सरकार), सचिव – कल्पकुंज फाउंडेशन
– *श्रीमती शिवानी दीक्षित*, उपजिलाधिकारी, लखनऊ
सभी अतिथियों ने समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए और भविष्य में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
*डॉ. रावत* द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि समाज में संवेदना और समानता की भावना को भी सशक्त करेगा।