धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में डी एस बी एम स्केटिंग क्लब की हुई स्थापना
स्केटिंग क्लब के अध्यक्ष सुरेश गोविंद एवं स्कूल प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने किया उद्घाटन

धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में डी एस बी एम स्केटिंग क्लब की स्थापना की गई। जिसमें सर्वप्रथम गांधी हाउस, नेहरू हाउस, सुभाष हाउस और टैगोर हाउस के खिलाड़ियों को डी एस बी एम स्केटिंग क्लब का मेंबर बनाया गया है। अध्यक्ष सुरेश गोविल और प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने स्केटिंग क्लब का उद्घाटन कर स्थापना की। अध्यक्ष सुरेश गोविल ने कहा स्केटिंग खिलाड़ियों को स्केटिंग क्लब के माध्यम से एक कुशल खिलाड़ी बनने का मौका मिलेगा जिससे वह प्रदेश और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सके। खिलाड़ियों को हमेशा अपने खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्थापना दिवस पर प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा धर्म समाज बाल मंदिर के स्केटिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।
हमारे विद्यालय के दो स्केटिंग खिलाड़ी तन्वी गौतम और लकी सेगर बेलगांव कर्नाटक में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्केटिंग में नाम दर्ज कर चुके हैं। स्केटिंग क्लब की स्थापना से अधिक से अधिक खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे और स्केटिंग खिलाड़ी विद्यालय, जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने बताया स्केटिंग क्लब का कप्तान उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो टीम के जूनियर वर्ग (कप्तान) योग कुमार को बनाया गया है। योग कुमार उत्तर प्रदेश की स्केटिंग खो-खो टीम को राष्ट्रीय स्केटिंग खो-खो प्रतियोगिता दिल्ली 2024 में टीम को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर विजय प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था। प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने स्केटिंग के सभी खिलाड़ियों को स्केटिंग क्लब के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। प्रधानाचार्या ने कहा हर वर्ष 23 अगस्त को स्थापना दिवस पर विद्यालय जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराया करेगा।
प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा स्केटिंग क्लब का संचालन खेल प्रभारी प्रदीप रावत करेंगे।
इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वाष्र्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत, खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन, खेल प्रशिक्षका लुबना सफीक उपस्थिति रहे है।



