कर्ज के चलते 50 वर्षीय व्यवसायी ने घाटे में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी
मौत से पहले लिखा छोड़ा सुसाइड नोट
अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन इलाके में रविवार की देर रात एक सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया है। जब कर्जदारों के कर्ज से परेशान एक 50 वर्षीय व्यवसायी ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर छोड़ते हुए व्यवसायी ने घर के अंदर रखी लाइसेंसी पिस्टल से अपने आपको गोली मारकर खुदकुशी करते हुए मौत को गले लगा लिया।
आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें मैं हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के उच्चअधिकारी समेत इलाका थानाअध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं। तो वही पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यवसायी के खून से लथपथ शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का लाइसेंसी पिस्तौल ओर सुसाइड नोट सहित अन्य साक्ष्य मौके से अपने कब्जे में लिए गए हैं। मौके से लाइसेंसी पिस्तौल और सुसाइड नोट बरामद करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।वहीं आत्महत्या किए जाने के इस मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।