अलीगढ़ के अति वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सर सय्यद विचार मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक़ गांधी जी के निधन से कांग्रेसजनो में भारी शोक
तारिक गांधी के निधन की सूचना मिलते ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल तुरंत अपने सहयोगियों के साथ उनके फिरदौस नगर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे
अलीगढ़ के अति वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सर सय्यद विचार मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक़ गांधी जी के निधन से कांग्रेसजनो में भारी शोक की लहर व्याप्त हो गई । तारिक गांधी के निधन की सूचना मिलते ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल तुरंत अपने सहयोगियों के साथ उनके फिरदौस नगर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और वहां उनके पारिवारिजनो से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया इसके बाद तारिक़ गांधी के मृत शरीर को नमन किया । विवेक बंसल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की तारिक़ भाई मेरे बहुत ही करीबी और अजीज भाई समान थे और समय-समय पर वे मेरा मार्गदर्शन भी करते रहते थे । उनके निधन से मैंने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है ।
उनका निधन कांग्रेस पार्टी के साथ साथ मेरे लिए भी अपूर्ण क्षति है जिसकी भरपाई सहज संभव नही है । तारिक़ गांधी कांग्रेस पार्टी के ईमानदार व सच्चे सिपाही थे उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन सदैव थामे रखा, उनकी सेवाओं से प्रभावित होकर अभी कुछ माह पूर्व उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया था । अलीगढ़ में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी उनकी सेवाओं से वंचित हो गई है उनका निधन कांग्रेस पार्टी तथा हम सबके लिए गहरा आघात है । तारिक़ गांधी की अंतिम यात्रा पर निकलने से पूर्व विवेक बंसल अपनी पत्नी अलका बंसल के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे और वहां तारिक़ गांधी को कांग्रेस पार्टी के झंडे में लपेटकर उन्हें अंतिम विदाई दी । इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों व अन्य लोगों की आंखें नाम थी ।इस अवसर पर यहाँ उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पूर्व अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, शाहिद खान, डा राकेश सक्सैना, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, शाहरुख खान, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, नदीम ग़फ़ूर, अमजद हुसैन, आनन बघेल, रईस कुरैशी, डा अमजद अली सिद्दीकी, अयाज़ कुरैशी, जितेन्द्र कुमार तोशी, यमीन खा मेव, हबीब मलिक आदि के साथ अन्य कांग्रेसजन थे ।