11 अप्रैल को ईद के त्योहार चलते अब श्री अक्रूर जी की शोभायात्रा 12 अप्रैल को मोहल्ला बारहसैनी से निकाली जाएगी।
एसडीएम व सीओ ने आगाह किया कि किसी भी हालत में ईद की नमाज खुले में न पढ़ी जाए।
11 अप्रैल को ईद के त्योहार चलते अब श्री अक्रूर जी की शोभायात्रा 12 अप्रैल को मोहल्ला बारहसैनी से निकाली जाएगी। यह निर्णय कोतवाली पर शनिवार को हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया।बैठक में एसडीएम राजबहादुर सिंह और सीओ डॉ. आनंद वर्मा ने कहा कि इस वर्ष संयोग से ईद और अक्रूर जयंती एक ही दिन पड़ गए हैं।ऐसे में कुछ तत्व आवांछनीय हरकत कर सकते हैं। अक्रूर जयंती के अध्यक्ष अजय चौधरी से अनुरोध किया गया कि अक्रूर जी की शोभायात्रा 11 अप्रैल के स्थान पर 12 अप्रैल को निकाल लें। चौधरी ने समाज के लोगों से सलाह-मशविरे के बाद इसके लिए स्वीकृति दे दी। एसडीएम व सीओ ने आगाह किया कि किसी भी हालत में ईद की नमाज खुले में न पढ़ी जाए। नगर की जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद है।
एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन से कहा कि वह छुट्टा पशु पालकों को नोटिस जारी कर उन्हें 72 घंटे पहले बाड़ों में बंद करा दें। कुछ लोगों ने बिजली के तार ऊपर कराने का अनुरोध किया। अवर अभियंता ललित यादव ने कहा कि तार ऊपर करा दिए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर अहमद ने आश्वस्त किया कि ईद और अक्रूर जयंती पर नगर में विशेष सफाई की जाएगी। कोतवाल आशीष कुमार सिंह, शुभम वार्ष्णेय, सुरेश आर्य, बॉबी जाखेटिया, दाऊदयाल वार्ष्णेय, आईयू खान, नावेद खान, जाफर अली फारूकी, नीरज वैश्य, जितेंद्र वार्ष्णेय, हाजी शकील आदि थे।