डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी जात को जा रहे नौ लोगों की मौत कई गंभीर घायल
कासगंज से ट्रैक्टर ट्राली से गोगामेडी जात को जा रहे थे लोग

जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश जिले के
1- ग्राम रफायदपुर
2- ग्राम बसंत नगर
3- ग्राम मिलिकिनिया
4- ग्राम नगला बिहारी
आदि ग्राम वासी दिनांक 24/0 8 /20 25 को गोगामेड़ी जाहरवीर बाबा के दर्शन करने ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से समस्त ग्रामवासी बाबा की जात करने निकले थे सोरों कासगंज एवं अलीगढ़ से निकलने के बाद खुर्जा क्षेत्र में रात्रि 1:30 पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे कि ट्रैक्टर ट्राली हाईवे रोड
से नीचे खाई में पलट गए जिससे सभी भक्तगण ट्रॉली के नीचे दब गए वहां दबे हुए भक्तों की चीख पुकार एवं रोने की आवाज सुनकर आस-पास से होकर गुजर रहे राहगीर एवं ग्रामवासी सुनकर दौड़े जिसमें कुछ लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल एवं जख्मी हो गए तथा घायल भक्तों को शासन प्रशासन के सहयोग कैलाश होस्पीटल में भर्ती कराया गया अब तक डॉक्टर के बताए गए 9 भक्तों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है जिनका अंतिम दाह संस्कार सोरों शमशानघाट पर शासन प्रशासन एवं ग्राम वासियों के द्वारा कराया गया शमशान घाट में दाह संस्कार के समय राष्ट्रीय मानव अधिकार न्यायिक सर्वेक्षण के जिला अध्यक्ष रामजीलाल मौर्य एवं जिला अध्यक्ष गोपी मौर्य महिला विंग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखपत मौर्य जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार मौर्य एवं मनोज कुमार मौर्य तथा जिला सचिव रहीश पाल सिंह तथा जनपद कोषाध्यक्ष कृष्ण मौर्य आदि
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार
मृतकों के गांव पहुंचकर तथा शमशान घाट में दाह संस्कार में शामिल हुए कासगंज की समस्त टीम और मृतकों के परिवार को हर संभव भरपूर मदद करने का प्रयास रहेगा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने उतर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन किया है कि मृतक परिवार को आर्थिक मदद हेतु देने का निवेदन किया है