नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री के बदले रक्षा मंत्री बने
सियासी भविष्य को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं.
नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री के बदले रक्षा मंत्री बने तो उनके सियासी भविष्य को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं.इसी तरह नितिन गडकरी को बीजेपी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से बाहर किया गया तो उनके सियासी भविष्य को लेकर भी कई तरह की बातें होने लगी थीं.
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो कई तरह के सवाल उठने लगे थे.लेकिन बीजेपी ने इन तीनों को 2024 के आम चुनाव में टिकट दिया है. इन तीनों दिग्गजों को बीजेपी ने भले लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन आने वाले दिनों में सरकार और पार्टी में इनकी हैसियत क्या होगी यह अहम सवाल है.बीजेपी पिछले 10 सालों में पूरी तरह से बदल गई है. नेतृत्व नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथों में है. इस लिहाज से संगठन और सरकार में इन्हीं की टीम का दबदबा है.