शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर दुर्गा सप्तशती, रामायण पाठ, झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कमिश्नर ने सभी जिला मजिस्ट्रेट्स को आयोजनों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
अलीगढ़: महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। अभियान के तहत संस्कृति विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता के साथ प्रदेश भर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं।
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. ने उक्त जानकारी देते हुए मण्डल के सभी जिला मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया है कि शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियों में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लागू किए गये कानूनों का वृहद प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत मण्डल के सभी देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर भव्य पूर्ण देवी गायन, दुर्गा सप्तशती एवं रामायण पाठ के साथ ही झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के कराते हुए कार्यक्रमों का विवरण एवं फोटोग्राफ्स संस्कृति विभाग के पोर्टल upculture.up.nic.in/hi/Navratri-2024 पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।