बहुजन समाज पार्टी की सरकार में पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ करता था. वक्त के साथ-साथ हालात भी बदलते हुए नजर आये
पुलिस अब बहुजन समाज पार्टी की रैली में गेम खेलने में बिजी नजर आ रही है
एक दौर ऐसा भी था जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार में पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ करता था. वक्त के साथ-साथ हालात भी बदलते हुए नजर आये है. जहां पहले बसपा सुप्रीमों की सरकार में पुलिस सभा स्थलों पर नजर जमाये बैठे रहती थी. लेकिन अब वही पुलिस अब बहुजन समाज पार्टी की रैली में गेम खेलने में बिजी नजर आ रही है. जिसका नाजार लोग देखते हुए नजर आए.इसका वीडियो वहां मौजूद किसी समर्थक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज अलीगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी के समर्थन में जनसभा करने पहुंची थी. उनकी सभा स्थल पर तैनात महिला व पुरुष पुलिसकर्मी अपने अपने मोबाइल में गेम खेलते नज़र आये. इस नजारे का वीडियो वहां मौजूद किसी समर्थक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है
.पुलिस कर्मी मोबाइल देखने में व्यस्त
अलीगढ़ लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी के समर्थन में आज प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उनके समर्थन में शहर सासनी गेट थाना इलाके में स्थित माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी. जहां उन्होंने सपा -कांग्रेस और भाजपा पर जमकर तंज कसा. कहा कि हवा हवाई प्रलोभन से अब जनता का विश्वास उठ चुका है. उनकी गलत नीतियों से जनता परेशान है. यूपी की हमारी हुकूमत में हिंदू मुस्लिम दंगे नहीं हुए. हमारी सरकार में सर्व समाज का विशेष ध्यान रखा गया. वही इस दौरान बसपा सुप्रीम मायावती की सुरक्षा में तैनात पुरुष और महिला पुलिसकर्मी अपने मोबाइल देखने में व्यस्त थे.