हाथरस

हाथरस थाना हसायन पुलिस टीम की कार्यवाही में चेकिंग के दौरान थाना हसायन क्षेत्रांतर्गत पशु चोरी की घटनाएं कारित करने वाले बदमाशों से हुई

पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार,

जनपद हाथरस थाना हसायन पुलिस टीम की कार्यवाही में चेकिंग के दौरान थाना हसायन क्षेत्रांतर्गत पशु चोरी की घटनाएं कारित करने वाले बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस , 01 जिंदा कारतूस बरामद ।पुलिस अधीक्षक हाथरस व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना हसायन पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अभयपुरा मोड के पास घूम रहे है । उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को जाकर टोका परन्तु वह नहीं रुके और भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । जिसके उपरांत थाना हसायान पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभयपुरा मोड के पास थाना हसायन पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस , 01 जिंदा बरामद हुए है ।

 

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है, जो जनपद हाथऱस के अतिरिक्त अन्य जनपदो में घटनाऐ कारित की गयी है । अभियुक्त मुकीम उर्फ चूहा के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोग मिलकर भैंस /पशु चोरी व टप्पेबाजी का काम करते है। हमने दिनांक 26/27.01.205 की रात में ग्राम ढडौली मे एक घर से 2 भैंस चोरी की थी तथा चोरी की गई भैंस को हम लोगों ने सिरसागंज पैठ मे बेच दिया था। उन रुपयो को हमने आपस मे बराबर-बराबर बांट लिया था ।अभियुक्त गणों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!