हाथरस

हाथरस में सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को खराब सड़कों और जलभराव से जूझना पड़ रहा

सिकंद्राराऊ क्षेत्र में कचौरा से रतिभानपुर तक के मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई

हाथरस में सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को खराब सड़कों और जलभराव से जूझना पड़ रहा है। गंगा घाटों से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को टूटी हुई सड़कों और कच्चे, कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे उनकी यात्रा कष्टदायक हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से सड़कों की मरम्मत की मांग की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुरसान क्षेत्र में सुखा से खुटीपुरी तक का मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। वहीं सिकंद्राराऊ क्षेत्र में कचौरा से रतिभानपुर तक के मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।हाल की बारिश से सड़कों की स्थिति और खराब हो गई है। कीचड़ और पानी भरे गड्ढों से गुजरते कांवड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ स्थानों पर शिविर और स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। यातायात भी कई जगह डायवर्ट किया गया है, लेकिन मूल समस्या यानी सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है।सिकंद्राराऊ के एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और खंड विकास अधिकारी (BDO) को खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों और कांवड़ यात्रियों की मांग है कि काम में तेजी लाई जाए ताकि यात्रा निर्विघ्न रूप से पूरी हो सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!