बमरौली कटारा के टर्रकपुर में मृत गाय के पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने की पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज,
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह जननायक सम्राट
फतेहाबाद बमरौली कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम टर्रकपुर में मृत गाय का पोस्टमार्टम करने गए पशु चिकित्सा अधिकारी तथा उनके स्टाफ के साथ मनमाफिक पोस्टमार्टम न करने पर ग्रामीणों ने जमकर अभद्रता तथा मारपीट की । जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी घायल हो गए । घटना की जानकारी पर बमरौली कटारा पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी विकास सचान की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद तथा 60 – 70 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बमरौली कटारा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास सचान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत 17 दिसंबर को वह क्षेत्र के ग्राम टर्रकपुर में मृत गाय का पोस्टमार्टम करने अपने साथी डॉक्टर भुवनेश सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी बरौली अहीर, पशु मित्र मनोज कुमार, दीपक रघुवंशी तथा वाहन चालक कप्तान सिंह के साथ गांव पहुंचे। जहां देवेंद्र सिंह पुत्र कपूर चंद्र निवासी ग्राम टर्रकपुर की मृत गाय के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दबाव में लेते हुए अपने हिसाब से पोस्टमार्टम करने की बात कही । जिस पर उन्होंने इनकार कर दिया। बाद में देवेंद्र ,विनीत ,राजू, अजय, दिनेश, मुनेंद्र, सतेंद्र, दीवान सिंह एवं 60 – 70 लोगों ने उनकी टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। डॉ विकास सचान का गला दबाए जाने के चलते उन्हें मूर्छा आ गई। यह बेहोश हो गए घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। डॉ विकास सचान ने बताया कि उन्होंने पोस्टमार्टम का परिणाम बदलने को दबाव बनाने लगे। डॉ विकास सचान की तहरीर पर बमरौली कटारा पुलिस ने देवेंद्र, विनीत, राजू ,अजय ,दिनेश, मुनेंद्र, सतेंद्र, दीवान सिंह तथा 60- 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने दो आरोपियों देवेंद्र पुत्र कपूर सिंह तथा दिनेश पुत्र कपूर सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।