जायद में दलहन उत्पादन को बढ़ावा, निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण के लिए ई-लॉटरी 30 जनवरी को
15 दिसम्बर से 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग एवं आवेदन प्राप्त किए गए

अलीगढ़ : जिले में जायद- 2026 के अंतर्गत दलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मूँगफली, उर्द एवं मूँग के बीज मिनीकिट एवं अन्तःफसली गन्ना हेतु मूँग व उर्द के बीज वितरण के लिए कृषकों से 15 दिसम्बर से 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग एवं आवेदन प्राप्त किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाभार्थी कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष 30 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे क्वार्सी फार्म परिसर स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
उप कृषि निदेशक ने जिले के समस्त उन किसान भाई, जिन्होंने बीज मिनीकिट एवं बीज के लिए बुकिंग कराई है, से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग सुनिश्चित करें। डीएओ ने कहा है कि यह कार्यक्रम पारदर्शी चयन व्यवस्था के साथ किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जायद सत्र में दलहन उत्पादन बढ़ेगा और कृषकों की आय में सुधार होगा।



