कासगंज
साधु संतों को कंबल और सामूहिक भंडारा कर कमाया पुण्य लाभ
श्री श्याम सेवा समिति मोहनपुरा के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मोहनपुरा
शुक्रवार को कस्बा मोहनपुरा के समीपवर्ती नगला हटा स्थित सैयद बाबा मंदिर पर साधु संतों को कंबल वितरित कर पुण्य लाभ कमाया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री श्याम सेवा समिति मोहनपुरा के तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में 51 साधु संतों को कंबल बांटे गए। इस दौरान सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने साधु संतों के अतिरिक्त राहगीरों और ग्रामीणों को भंडारे में प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बाबा नारायण सिंह, समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष डिंकी राघव, अनूप कुमार, संदीप कुमार, कमलेंद्र सिंह, कालू सिंह, पुष्पेंद्र, ऋषि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



