विदेश

जापान के पश्चिमी क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

जापान में भूकंप में कम से कम 8 लोगों की मौत, नए साल के दिन आए थे 155 भूकंप के झटके

 जापान के पश्चिमी क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद जापानी सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के लोगों को तटीय इलाके को छोड़ने की अपील की गई. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही जापान में 5.7 तीव्रता के दूसरे भूकंप के झटके महसूस किए गए.जापान में तीन दिन पहले ही भूकंप के तेज झटक महसूस किए गए थे, जब कुरिल द्वीप में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन आज 1 जनवरी को महसूस किए गए भूकंप के झटके बाद जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने सरकार को भूकंप और सुनामी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और खतरनाक स्थित के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. उधर भूकंप की वजह से जापान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लगभग 36000 घरों की बिजली गुल हो गई है.जापान में मार्च 2022 को फुकुशिमा के तट पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें तीन सौ लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, जापान के इतिहास में अब तक का सबसे तीव्र भूकंप साल 1923 में आया था, जिसमें जापान की राजधानी टोक्यो बुरी तरीके से तबाह हो गई थी.जापान में साल के पहले दिन 7.5 तीव्रता की भूकंप से पूरे जापान में डर का माहौल बन गया है. बीते दिन देश में कम से कम 60 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि एक अमेरिकी एजेंसी ने दावा किया है कि अब सुनामी का खतरा काफी हद तक टल गया है. हालांकि अभी भी जापान के कुछ क्षेत्रों में 1 मीटर (3.3 फीट) से अधिक ऊंची लहरें उठ रहीं हैं. दरअसल, यह दावा हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने किया है.

जापान में भूकंप के बाद मलबे में फंसे हुए हैं लोग, सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी

7.6 तीव्रता वाले भूकंप के बाद अब जापान के तट पर सुनामी की पहली लहरें टकरा रही हैं. तस्वीरों में सड़कों पर चौड़ी दरारों को देख लोग दहशत में हैं. इस बीच जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं. कुल हताहतों के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. जापान में तेज़ भूकंप के बाद दहशत का माहौल है. लेकिन अब तक अच्छी बात यह है कि वहां के न्यूक्लियर प्लांट्स में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. जापान के परमाणु नियामक प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि जापान के तटीय इलाकों में कुल पाँच प्लांट स्थित हैं.दक्षिण कोरिया ने गैंगवोन प्रांत के निवासियों को सावधानी बरतने और ऊंचे स्थानों पर चले जाने की चेतावनी जारी की है. दक्षिण कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 45 सेमी की सुनामी लहर गैंगवॉन प्रांत में मुखो के पूर्वी तट तक पहुंची. लेकिन पहली लहर आने के बाद लहरें और ऊंची हो सकती हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!